सूरमा का पोस्टर रिलीज़, बेहतरीन लुक में दिखे दिलजीत दोसांझ

सूरमा का पोस्टर रिलीज़, बेहतरीन लुक में दिखे दिलजीत दोसांझ , बॉलीवुड में दिलजीत दोसांझ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बॉयोपिक में नजर आने वाले हैं। कल ही निर्माताओं ने इस फिल्म के टीजर पोस्टर को रिलीज किया था। इस पोस्टर में संदीप के साथ साथ दिलजीत का आधा चेहरा नजर आ रहा था। इस फिल्म में दिलजीत के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं।
Diljit Dosanjh, Taapsee Pannu and Angad Bedi in #Soorma… Based on hockey legend Sandeep Singh… Directed by Shaad Ali… Produced by Sony Pictures Networks Productions, Chitrangda Singh and Deepak Singh… 29 June 2018 release… First look poster: pic.twitter.com/rX4Toho2QY
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2017
फिल्म सूरमा अगले साल 29 जून को रिलीज होगी। इस पोस्टर को आप नीचे देख सकते हैं।सूरमा के पोस्टर की बात करें तो इसमें दिलजीत दो अवतार में नजर आ रहे हैं। एक अवतार में दिलजीत के हाथों में हॉकी नजर आ रहा है और पूरे जोश में नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिलजीत व्हील चेयर पर दिख रहे है। बता दें कि इस फिल्म से पहले दिलजीत बॉलीवुड की दो फिल्मों उड़ता पंजाब और फिल्लौरी में नजर आ चुके हैं।
फिल्म के टीजर पोस्टर के बाद अब फिल्म के पहले पोस्टर को भी रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर के साथ साथ फिल्म के नाम भी खुलासा हो चुका है। जी हाँ इस फिल्म का नाम होगा सूरमा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म के पोस्टर को साझा किया है। इसे साझा करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि इस फिल्म में अंगद बेदी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस फिल्म को शाद अली ने निर्देशित किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।