ग्राजिया मैगज़ीन की कवर गर्ल बनी एक्ट्रेस डायना पेंटी

फिल्म “कॉकटेल” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी ग्राजिया मैगज़ीन की कवर स्टार बनी नजर आ रहीं हैं। डायना ग्राजिया मैगज़ीन के अक्टूबर ईशू की कवर गर्ल बनकर छायी हुई है, कवर पेज पर डायना पेंटी के लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
ग्राजिया इंडिया के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोशल मीडिया पर मैगज़ीन के कवर पेज को शेयर किया है, जिसमें डायना पेंटी नजर आ रहीं हैं। कवर पेज की फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, “प्रेस पॉज: डायना पेंटी ने इस बारे में खुलकर बात की कि खुद को थोड़ा स्लो चलाना महत्वपूर्ण क्यों है?”
वही डायना ने भी कवर पेज की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, “आई थिंक आई टुक ‘घर पर रहिये, अच्छा दिखिए’। ग्राजिया इंडिया मैगज़ीन के लिए कवर गर्ल।” कवर पेज की बात करें तो डायना ब्राउन कलर की बंधानी सिल्क शर्ट पहने नजर आ रहीं हैं और इसके साथ उन्होंने इंबेलीशेड ट्राउजर कैरी हुआ है।
एकदम सिंपल लुक के बाद भी डायना का लुक कवर पेज पर काफी प्यारी लग रहा हैं। फैंस भी कमेंट्स कर डायना की तारीफ कर रहे हैं।
डायना के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान के साथ फिल्म “कॉकटेल” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके परफॉरमेंस को खूब सराहा गया। इसके बाद डायना कई फिल्मों में नजर आयीं।
डायना आखिरी बार जॉन अब्राहम के साथ फिल्म “परमाणु” में नजर आयीं थी। डायना की नेक्स्ट फिल्म “शिद्दत- जर्नी बियॉन्ड लव” है। जिसमें सनी कौशल, राधिका मदन और मोहित रैना जैसे स्टार्स नजर आएंगे। इसमें सनी के ऑपोजिट राधिका होंगी। वहीं मोहित के ऑपोजिट डायना दिखेंगी। फिल्म का डायरेक्शन कुणाल देशमुख करेंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।