फ्रोजन एग्स से एक बार फिर प्रेग्नेंट हुईं डायना हेडन!

फ्रोजन एग्स से एक बार फिर प्रेग्नेंट हुईं डायना हेडन! , डायना हेडन एक बार फिर से प्रेगनेंट हैं। डायना जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। डायना 3 साल पुराने फ्रोजन एग्स से प्रेगनेंट हुईं हैं। इससे पहले जनवरी 2016 में भी उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था। उस बार डायना 8 साल पुराने फ्रोजन एग्स से प्रेगनेंट हुईं थीं।
डायना ने कहा, ‘आईवीएफ तकनीक पर काम करने वाले डॉक्टर्स लोगों के लिए देवदूत की तरह हैं। मेरे जैसे अन्य लोग जो मां-बाप बन पाने में दिक्कतों का सामना करते हैं, उनके लिए यह वरदान है। मैं जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हूं और इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हूं।’
स्त्री रोग विशेषज्ञ नंदिता पलशेतकर ने बताया कि डायना का प्रेगनेंट होना साबित करता है कि मेरी तकनीक पिछले कुछ सालों में और बेहतर हुई है। बता दें कि अंडाणुओं को भविष्य में मां बनने के लिए सुरक्षित रखना एक विशेष तकनीक है। डॉक्टर नंदिता के साथ काम करने वाले डॉक्टर ऋषिकेष ने कहा कि कुछ समय पहले यह काम काफी असंभव था लेकिन अब इसे कर पाना संभव हो पाया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।