हॉट रोमांस करेंगी दीपिका पादुकोण इस एक्टर के साथ दोबारा!

हॉट रोमांस करेंगी दीपिका पादुकोण इस एक्टर के साथ दोबारा! दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘xXx4’ में नजर आएंगी। बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर डीजे से एक फैन ने इसके अगले सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए पूछा कि,’क्या हमें अगला पार्ट देखने मिलेगा।
डायरेक्टर के मुताबिक जल्द ही फिल्म के डेट्स पर बात होगी, अगले हफ्ते इस संबंध में मीटिंग भी रखी गई है। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर वर्ल्डवाइड 170 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था, कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक इन हालातों में दीपिका का अगले सीक्वेंस में नजर आना तय है।
दीपिका पादुकोण ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज में सेरेना उंगर के किरदार में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी लेकिन उनके काम को पसंद किया गया। यही नहीं, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को अगली फिल्म में भी लिया जाएगा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।