दीपिका पादुकोण का टैटू हो गया गायब, रणबीर कपूर के नाम का टैटू
दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली हैं

दीपिका पादुकोण का टैटू हो गया गायब, रणबीर कपूर के नाम का टैटू , दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को लेकर कई सालों पहले खूब चर्चा रही। इसके चलते कई बार रणबीर और दीपिका को साथ घूमते और रेस्टोरेंट्स में जाते भी देखा गया।
हालांकि अब दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली हैं, लेकिन दोनों स्टार्स अब भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही में रणबीर और दीपिका का रिलेशनशिप स्टेटर गुड फ्रेंड्स का है।
जब रणबीर और दीपिका की गहरी दोस्ती थी तो इस बीच दीपिका की गर्दन पर आरके का टैटू गुदा हुआ दिखाई दिया था। दीपिका पादुकोण का टैटू काफी सुर्खियों में रहा था।
इस दौरान दीपिका पादुकोण का टैटू चर्चा का विषय बन गया था। बॉलीवुड गलियारों में ये बातें होनें लगी थीं कि दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनाया है। ऐसे में काफी लंबे वक्त तक दीपिका पादुकोण का टैटू उनके साथ रहा और चर्चाओँ का विषय बन कर रहा। ऐसे में अब अचानक से दीपिका की गर्दन से ये टैटू एक दम साफ हो गया है।
यह देख रणबीर और दीपिका के फैन्स के बीच में एक सवाल घूम रहा है कि आखिर दीपिका पादुकोण का टैटू गया कहा? इस वक्च दीपिका Cannes Film Festival 2018 के लिए गई हुई हैं। इस दौरान दीपिका रेड कार्पेट पर पहुंची जहां उन्होंने पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था।
So it looks like the tattoo is gone? #DeepikaAtCannes pic.twitter.com/q3JOpVlDQa
— Oye Babli! (@oyebabli_) May 11, 2018
दीपिका जब इस ड्रेस को पहन कर रेड कार्पेट पर पहुंची तो सबने नोटिस किया कि दीपिका की बैक पर जो आरके का टैटू था वह वहां गायब था। ऐसे में जब सोशल मीडिया पर दीपिका की ये तस्वीरें सामने आईं, तो दीपिका के फैन्स ने उनसे उनके टैटू के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया। अब हर कोई इस बारे में ही जानना चाहता है कि क्या दीपिका ने अपना वो टैटू रिमूव करवा दिया है? लेकिन ऐसा नहीं है।
दरअसल, दीपिका ने यह टैटू मेकअप के जरिए छिपाया हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने ऐसा किया हो। इससे पहले भी वह ऐसा कर चुकी हैं। दीपिका ने सोप के लिए एक बांग्लादेशी ऐड किया था। इस दौरान भी उनका टैटू उनकी गर्दन पर नहीं दिखाई दिया था।
इस दौरान खबरें आई थीं कि दीपिका ने अपना टैटू रिमूव करवा लिया है। लेकिन पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने अपना टैटू शो करवाया था। टैटू उनकी गर्दन पर ही था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।