दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर करेंगे घूमर, सलमान भी साथ लगाएंगे ठुमके

दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर करेंगे घूमर, सलमान भी साथ लगाएंगे ठुमके , संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ जब से बन रही है, तब से ही चर्चाओं में है। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर बहुत ही जल्द अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने वाले हैं। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर 28 अक्टूबर के दिन बिग बॉस 11 के घर में जायेंगे। जहां यह लोग अपने इस नए गाने पर डांस करेंगे और उसे प्रमोट करेंगे।
क्या पता बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी ‘घूमर’ गाने पर थिरकते दिखें। क्योंकि अभी तक सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने कभी भी किसी फिल्म मे साथ काम नहीं किया है तो इन दोनों को साथ में ‘घूमर’ गाने पर डांस करते देखना अनोखा अनुभव रहेगा।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के द्वारा बनाई गई पद्मावती 1 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर रावल रतन सिंह, दीपिका पादुकोण पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखेंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।