दंगल को मिला सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए आक्टा अवॉर्ड

दंगल को मिला सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए आक्टा अवॉर्ड , पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने के बाद अब आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल ने बुधवार को सातवें आस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स आक्टा में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता।
सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए जूरी सदस्य दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने बुधवार को ट्वीट किया, “आक्टा में ‘दंगल’ ने सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता है। ‘दंगल’ की टीम को बधाई!”जूरी की अध्यक्षता हॉलीवुड के ‘ग्लैडिएटर’ अभिनेता रसल क्रो ने की। शबाना ने क्रो के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, “यह एक सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था।”
DANGAL wins Best Asian Film at AACTA. Congratulations Team Dangal. With Russel Crowe Chairman of the jury. It was a unanimous decision 👏👏 pic.twitter.com/xXfixEgT0R
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 6, 2017
चीन में अपनी कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ने वाली फिल्म दंगल भारत के अलावा भी कई देशों में बहुत पसंद की गई। महाबीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता और बबिता की इस कहानी को पूरी दुनिया ने बहुत पसंद किया। फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सनाया मल्होत्रा, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और सुहानी भटनागर भी हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।