बिग बॉस में राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच लव एंगल देखना चाहूंगी | दलजीत कौर

एक्ट्रेस दलजीत कौर आज टेलीविज़न में एक बड़ा नाम है। उन्होंने अलग अलग वैरायटी के रोल करके यहाँ अपनी एक अलग पहचान बनायी है। ज़ीटीवी के शो ‘गुड्डन तुमसे न हो पायेगा’ में नेगेटिव रोल निभाने वाली दलजीत कौर ने हमसे बात की लॉक डाउन के बारे में और बिग बोस के सीजन 14 के बारे में।
लॉक डाउन के बारे में बात करते हुए दलजीत कौर ने कहा ,”लॉक डाउन ने हमें काफी कुछ सिखाया है। पहले हम अपनी ज़िन्दगी में हर चीज के लिए किसी न किसी पर डेपेंडेंट रहते थे। लेकिन इस लॉक डाउन ने हमें खुद से सारे काम करने सिखाया। इसने हमे इंडेपेंडेंट होना सिखाया और साथ साथ यह सीख दी कि ज़िन्दगी जीने के लिए सिर्फ बेसिक नेसेसिटीज़ ही जरुरी होती हैं।
लॉक डाउन में समय कैसे बिताने के बारे में दलजीत कौर ने बताया, “मैंने इस लॉक् डाउन में बहुत पेंटिंग की। मैं पहले पेंटिंग करती थी लेकिन फिर समय न मिलने पर मैं पेंटिंग नहीं कर पाती थी। पर लॉक डाउन में इतना समय मिला तो मैंने खूब पेंटिंग की।
इसके साथ साथ मैंने अपने बेटे के कपडे भी खुद ही सिले। लॉक डाउन में मैंने अपनी क्रिएटिव साइड को भी तराशा। मैं काफी स्क्रिप्ट्स लिख रही हूँ और छोटी फिल्में भी खुद डायरेक्ट कर रही हूँ।”
दलजीत कौर खुद बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी है।सीजन 14 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इस बार घर में सीनियर्स को देखने में बहुत मजा आ रहा हैं। लेकिन मुझे ऐसा भी लग रहा है की सीनियर्स की वजह से जो बाकी रेगुलर कंटेस्टेंट्स है वह अपना गेम नहीं खेल पा रहे हैं। सीनियर्स उनको ओवर शैडो कर रहे हैं। एक बार सीनियर्स घर से बहार होंगे तभी असली गेम शुरू होगा।”
इस सीजन के अपने चहेते कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,” मुझे अभी के लिए निक्की तम्बोली बहुत अच्छी लग रही हैं। उन्होंने आते ही साफ़ कह दिया है की वह यहाँ दोस्त नहीं बनाने आयी हैं। वो पूरी तरह से गेम सीख कर आयी है। जैस्मिन भसीन भी मुझे काफी पसंद आ रही हैं।”
बिग बॉस के घर में हर साल एक लोव स्टोरी जरूर शुरू होती है, उसके बारे में बात करते हुए दलजीत ने कहा, “धीरे धीरे लव एंगल भी शो में शुरू होगा। जैसे ही सब अपने असली गेम को खेलने पर आएंगे कोई न कोई लव स्टोरी जरूर शुरू होगी। मैं राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच लव एंगल देखना चाहूंगी।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।