पैडमैन नहीं टकराएगा रोबोट 2 से बॉक्सऑफिस पर, 2.0 की रिलीज़ डेट आगे बढ़ी

पैडमैन नहीं टकराएगा रोबोट 2 से बॉक्सऑफिस पर, 2.0 की रिलीज़ डेट आगे बढ़ी , अक्षय ने इस बात की घोषणा की है कि उनकी फिल्म पैडमैन को आगामी गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। तब से इस बात को लेकर बातें हो रही थी कि क्या अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन उनकी दूसरी फिल्म रोबोट 2 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी। लेकिन अब सच सामने आ गया है। अगले साल 26 जनवरी को पैडमैन रिलीज़ होगी और उससे एक दिन पहले रोबोट 2 रिलीज़ होनी थी लेकिन अब रोबोट 2 की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है।
फिल्मों का आगे पीछे होना पहले से ही तय था क्योंकि दोनों ही फिल्म में अक्षय कुमार है। बता दें कि फिल्म 2.0 में अक्षय एक विलेन की भूमिका निभाएंगे। वहीं पैडमैन की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय अरुणाचल मुरुगनाथन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अरुणाचलम ने गरीब महिलाओं के लिए कम दाम में सैनेटरी नैपकिन बनाने का नुस्खा निकाला था। खैर अब ‘2.0’ की रिलीज आगे बढ़ते ही यह तय हो चुका है कि अगले साल एक के बाद एक अक्षय कुमार अपने फैंस को चौंकाने वाले है।
फिल्म 2.0 के फिल्ममेकर्स इस फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे। अब कन्फर्म हो चुका है कि ये फिल्म अब अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी। इस समय साउथ में नया साल मनाया जाता है और इस खास मौके पर रजनीकांत की फिल्म आना किसी तोहफे से कम नहीं है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।