राज एंड डीके द्वारा प्रोड्यूस की गई इंडिपेंडेंट फिल्म ‘सिनेमा बंदी’ नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, अब तक की सबसे छोटी टीम ने मिलकर बनाई फिल्म

बॉलीवुड में दमदार फिल्मों और सिरीज के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले राइटर-डायरेक्टर अब बतौर प्रोड्यूसर नजर आ रहे हैं। राज एंड डीके ने नेटफ्लिक्स पर कल रिलीज हुई इंडिपेंडेंट फिल्म को प्रोड्यूस किया। फिल्म को ओरिजिनली तेलुगु भाषा में बनाया गया है। फिल्म का नाम हैं ‘सिनेमा बंदी’ फिल्म के ट्रेलर से ही फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखा है। वहीं फिल्म बनाने के खास अंदाज और एक गांव वाले का फिल्म मेकर बनने के सपने को दिखाया गया है।
फिल्म ‘सिनेमा बंदी’ के रिलीज होने पर राज एंड डीके ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और इस फिल्म से जुड़ी मेहनत के बारे में जानकारी दी। सबसे पहले तो यह बताया गया कि यह फिल्म अब तक की सबसे छोटी टीम ने मिलकर बनाया। वहीं इस फिल्म से डेब्यू कर रहे डायरेक्टर के काम को सराहा तो वहीं राइटर से लेकर इस फिल्म के हर कलाकारों की तारीफ राज एंड डीके ने अपने पोस्ट के जरिए किया। कई सेलिब्रिटीज भी कमेंट करते हुए एक्साइटेड नजर आए।
फिल्म ‘सिनेमा बंदी’ की कहानी की बात करें तो यह गांव में रहने वाले एक रिक्शा ड्राइवर की कहानी है। जिसके रिक्शा में एक दिन कोई पेसेंजर कैमरा भूल जाता है।और इसी कैमरा के साथ रिक्शा चालक एक फिल्म बनाने का सपन देखता है।फिर गांव भर में अपने फिल्म के हीरो-हीरोइन, राइटर और अलग-अलग रोल के लिए सभी की कास्टिंग करता है।
ट्रेलर में फिल्म ‘सिनेमा बंदी’ बनाने की पीछे की कहानी को दिखाया गया है जंहा रिक्शा चालक अपने अलग-अलग जुगाड़ से डायरेक्टर की पूरी भूमिका निभाता है। ट्रेलर बहुत प्रोमिसिंग नजर आया है। जंहा एक बडे़ सपने की आस में एक छोटे और उम्मीद से भरे इंसान की कहानी हैं..’ फिल्म के ट्रेलर को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शेयर करते दिखे।
बता दें कि, फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 14 मई के दिन रिलीज किया गया। वहीं फिल्म को फशर्ट टाइम डायरेक्टर प्रवीण कांदेरेगुला डायरेक्ट किया हैं । राज एंड डीके द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म को वसंत मारीगंटी ने लिखा। और डायरेक्टर के साथियों ने मिलकर इस कहानी को बेहतरीन तरीके से बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।