बागी 2 ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले ही दिन ज़बरदस्त कमाई
ट्रेड एक्सपर्ट्स के आंकड़े से काफी आगे किया बिजनेस

बागी 2 ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले ही दिन ज़बरदस्त कमाई, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बागी 2 अपने पहले दिन की कमाई से इस साल रिलीज हुईं कई सारी फिल्मों को धूल चटा सकती है। ऐसा अनुमान ट्रेट एक्सपर्ट्स लगा रहे थे।
इतना ही नहीं ट्रेड पंडितों ने बागी 2 के अनुमानित आंकड़े बताते हुए कहा था कि यह फिल्म अपने पहले दिन लगभग 14 करोड़ का कारोबार कर सकती है।
हालांकि इसने सभी की उम्मीद से कहीं ज्यादा कारोबार करते हुए पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई कर डाली है, जिसके बाद हर कोई दंग रह गया है। बागी 2 ने अपने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई के साथ इस साल रिलीज हुईं 7 फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पार कर लिया है।
- हेट स्टोरी 4: 22.04 करोड़ रुपये
- अय्यारी: 18.22 करोड़ रुपये
- 1921: 15.94 करोड़ रुपये
- मुक्काबाज: 10.51 करोड़ रुपये
- कालाकांडी: 10.51 करोड़ रुपये
- वीरे की वेडिंग: 2.98 करोड़ रुपये
- वेलकम टू न्यूयॉर्क: 2.38 करोड़ रुपये
अगर ट्रेड से आ रहीं खबरों की मानें तो टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में कई सारे और नए रिकॉर्ड दर्ज करा सकती है। बागी 2 की बात की जाए तो फिल्म पत्रकारों को ‘बागी-2’ बहुत ज्यादा पसंद नहीं आयी है। उन्होंने इसको एक सामान्य फिल्म करार दिया है।
ज्यादातर फिल्म पत्रकारों का कहना है कि, ‘टाइगर और दिशा की बागी-2 कहानी के मामले में थोड़ा निराश करती है।
हालांकि फिल्म के ट्रेलर ने जिस तरह के एक्शन का वादा किया था, वो दर्शकों को फिल्म के दौरान देखने को मिलता है। फिल्म के निर्माताओं ने यह वादा किया था कि बागी-2 का एक्शन दर्शकों को चौंकाकर रख देगा और फिल्म ऐसा करने में कामयाब भी रहती है। जब टाइगर श्रॉफ हवा में उड़-उड़ कर स्टंट करते हैं तो दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं।’
टाइगर श्रॉफ अपनी इमेज एक अच्छे एक्शन स्टार की बना रहे हैं और युवा दर्शक व एक्शन के दीवाने उनकी फिल्म को लेकर क्रेजी भी लग रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।