© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
राखी सावंत को ये काम करके बहुत मजा आता है | वीडियो शेयर करके बताया
राखी सावंत एक बार फिर खबरों में हैं। हालांकि वह हमेशा अपने बोल्ड अंदाज़ और बोल्ड बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर खबरों में हैं। दरअसल राखी फिलहाल गोवा में हैं और वहां जमकर मस्ती कर रही हैं।
राखी ने एक-एक कर कई विडियो पोस्ट किए हैं। एक विडियो में वह बता रही हैं कि वह गोवा में हैं और हैम्स्टर रोलिंग बॉल को दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्डम बता रही हैं। वह उस बॉल में घुसते हुए कह रही हैं, ‘राखी सावंत जा रही है दुनिया के सबसे बड़े कॉन्डम के अंदर।’
इसके बाद दो और विडियो उन्होंने पोस्ट किया है, जिसमें वह पानी में उस बॉल के अंदर रोलिंग पोलिंग करती दिख रही हैं। राखी सावंत और दीपिक कलाक ने भी अपनी शादी का ऐलान किया। हालांकि, यह सब उन्होंने केवल पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया था।