© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
नफीसा अली कैंसर से पीड़ित हैं। बॉलीवुड स्टार इरफान खान, सोनाली बेंद्रे और आयुषमान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के बाद ‘लाइफ इन अ…मेट्रो’ (2007) और ‘यमला पगला दीवाना’ (2011) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री नफीसा अली (61) को तीसरे चरण का कैंसर डायग्नोस हुआ है।
इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम दी। नफीसा ने कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अपने बेहतरीन दोस्त से मिली…उन्होंने मुझे कैंसर से लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।”
बता दें कि कभी मशहूर मॉडल रहीं नफीसा ने ‘मेजर साब’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘साहेबी बीवी और गैंगस्टर 3’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है। नफीसा ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर पोलो प्लेयर कर्नल आरएस सोढी से शादी की थी। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।
View this post on Instagram