© 2015 - 2019 Gossipganj. All Rights Reserved.
झक्कास अनिल कपूर रेस 3 में होंगे, सलमान खान ने कर दिया कन्फर्म , सलमान खान की आने वाली फिल्म रेस 3 साल 2018 की सबसे खास फिल्मों में से एक मानी जा रही है। अब तक रेस सीरीज की दोनों फिल्मों ने लोगों को खूब मनोरंजन किया है और तीसरी फिल्म से भी लोगों को ऐसी ही उम्मीदें हैं। दूसरी यह कि यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है, जिस कारण भाईजान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इन दोनों साथ-साथ अब फिल्म को खास बनाने के लिए एक और वजह जुड़ गई है।
खैर वो वजह तो आप जान ही चुके होंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अलावा, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम, बॉबी देओल जैसे कलाकार मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि भाईजान की इस फिल्म के लिए बॉबी और साकिब दोनों लोग इस समय जिम में खूब मेहनत कर रहे हैं। ताकि वो फिल्म में एक दम फिट लगें।
पहले खबर थी कि अनिल कपूर रेस 3 की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर सकते हैं। मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं कि वो अनिल कपूर के किरदार को रेस 3 में भी बनाये रखें। ये उस वक्त तक गॉसिप थी लेकिन आज सलमान खान ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि बॉलीवुड के झक्कास कपूर फिल्म रेस 3 का अहम हिस्सा होंगे। भाईजान ने ट्वीट करके बताया है कि, ‘इनके आने से रेस 3 का कास्ट और हो गया झक्कास।’
Inke Aane se Race3 ka cast aur ho gaya jhakas @AnilKapoor @RameshTaurani #Race3 pic.twitter.com/tPA5hxsBuK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 8, 2017
आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने बीते दिनों ही फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरु की है। जिसके लिए बहुत बड़ा सेट बनाया गया था। इसके बाद फिल्म की पूरी स्टारकास्ट बिग बॉस 11 के मंच पर भी आयी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म रेस 3 की कहानी में लोगों को खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ, जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।