बॉलीवुड सितारों ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं

आज देशभर में लोहड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। और खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोहड़ी का त्योहार किसानों के लिए नया साल माना जाता है। इस दिन आग में मूंगफली, गजक, तिल और गुड़ चढ़ाया जाता है।
और घरों में इस दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं जिसमें सरसों का साग-मक्के की रोटी, पिंडी छोले, गुड़ की रोटी, टिक्की जैसी चीज़ें शामिल हैं। जहां एक तरफ त्यौहार को लेकर रौनक देखने को मिल रही है, वही दूसरी ओर हमारे बॉलीवुड सितारे भी अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी लोहड़ी, प्रॉस्पैरिटी एंड पीस।”
वही एक्टर अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर लोहड़ी की बधाइयाँ देते हुए लिखा, “लोहरी दियां लख लख वधाइयाँ !! #HappyLohri2021”
रवीना टंडन ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मकर संक्रांति की शुभकामनाएं और लोहड़ी की लख लख बधाइयाँ।”
एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार, मुबारक होवे तुहानू लोहरी दा त्यौहार।”
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, शरद केलकर, रकुल प्रीत सिंह, तापसी पन्नू समेत सभी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बधाइयाँ दी है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।