‘मैं प्रकाश झा का धन्यवाद देता हूँ उन्होंने मुझे काशीपुर वाले बाबा के रोल के लिए चुना’ , बॉबी देओल

साल 2020 बॉबी देओल के लिए एक अच्छा कमबैक माना गया क्यूंकि उनकी फिल्म ‘क्लास ऑफ़ 83 ‘ और उनका वेब डेब्यू ‘ आश्रम’ दोनों ही लोगों ने बहुत पसंद किये। उन्हें काशीपुर वाले बाबा के रोल के लिए काफी प्रशंसा मिली और उसी रोल के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स 2021 में बेस्ट एक्टर -वेब सीरीज से नवाज़ा गया। बॉबी देओल ने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत अवार्ड को लेकर और बहुत कुछ।
अवार्ड के बारे में बात करते हुए बॉबी देओल ने बताया, “मैं प्रकाश झा का धन्यवाद देता हूँ उन्होंने मुझे काशीपुर वाले बाबा के रोल के लिए चुना। उन्होंने मेरा बेस्ट मुझसे करवाया और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।”
अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए बॉबी देओल ने कहा, “मैं अपने फैंस और अपने नए फैंस का धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे इस रोल में इतना पसंद किया। मुझे हमेशा सपोर्ट करने के लिए बहुत बहुत आभार।”
यह अवार्ड जीतने के बाद उन्हें OTT का राजा कहा जा रहा है, इसपर उन्होंने कहा,”राजा आते रहते है, मैं बस अपने काम पर ध्यान देना चाहता हूँ। क्यूंकि आपका काम ही आपको आगे लेकर जाता है। मैं नंबर 1 या नंबर 2 होने में विश्वास नहीं रखता। मुझे बस अच्छा काम करना है।”
अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने अपनी माँ प्रकाश कौर के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, “इस मोमेंट में अपनी माँ के साथ। “
वर्कफ़्रंट पर, वह अभी ‘लव हॉस्टल’ फिल्म में बिजी है जिसमे उनके साथ विक्रांत मेस्सी और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगे। यह फिल्म शंकर रमन डायरेक्ट कर रहे है और यह रूरल इंडिया के बैकड्रॉप पर बनायीं जा रही है।
इसके साथ साथ वह अपने के सीक्वल ‘अपने 2 ‘ में भी नजर आएंगे जिसमे उनके साथ उनके पापा धर्मेंद्र और उनके भाई सनी देओल नजर आएंगे। इसके साथ वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में भी नजर आने वाले है जिसे संदीप रेड्डी वंगा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में अनिल कपूर और परिणीति चोपड़ा भी नजर आएँगी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।