बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, एक्टर वत्सल सेठ ने दी बधाई

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने सोमवार को इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए है। हालांकि इंडस्ट्री में उनके इन 25 सालों का सफर इतना आसान नहीं था, उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखें है। 25 साल से फैंस से मिल रहें प्यार के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का आभार भी व्यक्त किया है।
इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर उन्हें उनके फैंस और दोस्तों से बहुत बधाइयाँ मिल रही है, लेकिन एक्टर वत्सल सेठ ने बॉबी देओल को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा है। बॉबी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं फिल्म “बरसात” से ही बॉबी देओल का फैन हूं। इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर बधाई हो बॉबी देओल।”
बॉबी देओल के साथ शेयर की गई अपनी पिक्चर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “ये पिक्चर “नन्हें जैसलमेर” के फर्स्ट डे शूट की है, और साथ ही पहली बार हम मिले भी थे। मैं बहुत ही खुश हूं कि आपकी इस जर्नी में मैं भी एक छोटा सा हिस्सा रहा हूं। और आपकी तरह एक दोस्त पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आपके लिए हमेशा बेस्ट की कामना करता हूँ. … लव यू बॉब्ज।”
वही बॉबी ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने की खुशी को सेलिब्रेट करते हुए लिखा, “फिल्मों में मुझे 25 साल हो गए हैं। एक जर्नी जो 1995 के अक्टूबर में शुरू हुई थी। एक शानदार और इमोशनल।
मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने इस दौरान कई अप्स एंज डाउन देखे हैं। इन 25 सालों में मैंने एक चीज सीखी कि कभी हार मत मानो, हमेशा आगे बढ़ते रहो। अपने सभी साथियों के साथ अगले 25 सालों के लिए वादा करता हूं कि आप सबके प्यार और सपोर्ट के लायक रहूंगा और जब तक मेरा क्रेडिट रोल ख़त्म नहीं हो जाता, मनोरंजन करता रहूंगा।”
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू Netflix पर रिलीज हुई फिल्म “क्लास ऑफ 83” से किया और फिर इसके बाद उनकी एक और वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी, जिसका नाम है “आश्रम”। दोनों में बॉबी देओल की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।