पद्मावती के समर्थन में ब्लैक ऑउट के बाद अब इस तरीके से जताया जाएगा विरोध!

पद्मावती के समर्थन में ब्लैक ऑउट के बाद अब इस तरीके से जताया जाएगा विरोध! , पद्मावती मामले पर बॉलीवुड इंडस्ट्री एकजुट हो रही है। लगातार एक्टर और एक्ट्रेस जहां अपने बयान दे रहे हैं वहीं पिछले हफ्ते ही फिल्माकारों, लेखकों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने 15 मिनट काम रोक कर फिल्म पद्मावती को अपना समर्थन जताया ।
अब बॉलीवुड इंडस्ट्री एक नए तरीके से विरोध करने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में अगले कुछ दिनों में होने वाली शूटिंग के दौरान सेट पर सारी कास्ट और क्रू एक साथ काले रंग के कपड़ों में नजर आएगी। वो पदमावती के समर्थन समर्थन में फिल्म के पोस्टर भी लिए हुए होंगे।
ये पहल फिल्म फेडरेशन की तरफ से ही नहीं बल्कि कई फिल्मकारों ने अपनी तरफ से भी की है क्योंकि वो पद्मावती के समर्थन में एकजुटता दिखा सकें। फिल्मसिटी में हो रही फिल्मों की शूटिंग व मुंबई के अन्य स्थलों पर हो रही शूटिंग में ऐसी तैयारी की जा रही हैं। कई सीरियल्स और फिल्मों के लोग भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।