लता मंगेशकर | 25 रुपये मेहनताने से स्वर कोकिला ने शुरु किया था करियर
लता मंगेशकर की गिनती अनमोल गायिकाओं में है। उनकी मधुर आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। संगीत की मलिका कहलाने वाली लता मंगेशकर को कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है। आज, यानी 28 सितंबर को उनके जन्म की 89वीं वर्षगांठ है।