बिग बॉस मेरे लिए एक पेड हॉलिडे था – अनूप जलोटा

भजन सम्राट के नाम से जाने जाने वाले अनूप जलोटा को कौन नहीं जनता।आर्ट इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की फील्ड में अपने काम के लिए उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मा श्री से नवाजा जा चूका है। सिंगर, म्यूजिशियन और एक्टर अनूप जलोटा ने की हमसे कुछ ख़ास बातचीत।
अपने लॉक डाउन के रूटीन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मैंने लॉक डाउन के समय का भरपूर लाभ उठाया है। कोरोना से पहले मैं दिन में लगभग 2000 लोगों के लिए कॉन्सर्ट करता था और लॉक डाउन के दौरान मैंने हर दिन कम से कम 3 लाख लोगों को अपना संगीत सुनाया है। इसके साथ साथ, मैंने अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रखा।”
जहाँ पूरा देश ड्रग रैकेट के बारे में बात कर रहा है और बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज का नाम इसमें सामने आया है ,इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “सुशांत का बलिदान ख़राब नहीं गया. आज वह हमारे बीच नहीं रहा लेकिन उसके जाने के बाद ही यह सब एक्सपोज़ हुआ है। टीम अभी इन्वेस्टीगेशन कर रही है और मैं आशा करता हूँ की हमारा देश ड्रग रैकेट से जल्दी ही मुक्त हो जाएगा।”
रिया को हाल ही में मुंबई हाई कोर्ट से बैल मिली, उसके बारे में उन्होंने कहा, “रिया को बैल जरूर मिली है लेकिन अभी उसके लिए एक लम्बा सफर है अपने आप को बेगुनाह साबित करने तक। पूरा देश और मैं भी सुशांत के केस में फाइनल वर्डिक्ट का इंतजार कर रहा हूँ। जो कोर्ट का फैसला होगा, हम सबको उसको अपनाना होगा।”
अनूप जलोटा बिग बोस सीजन 12 का हिस्सा रहे थे जिसमे वह अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मठारू के साथ घर के अंदर गए थे। अभी हाल ही में बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हुआ है और उसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ,”मैंने आज तक बिग बोस का कोई एपिसोड नहीं देखा है। न मैंने घर में जाने से पहले कोई एपिसोड देखा था,न अपना कोई एपिसोड देखा और न ही आगे मैं इस शो का कोई भी एपिसोड देखूंगा।”
बिग बोस के घर में अपने अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे लिए बिग बोस एक पेड हॉलिडे था। मैं वहा जीतने नहीं गया था बल्कि घर का अनुभव लेने गया था।”
अनूप जलोटा जल्दी ही जसलीन मठारू के साथ फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूट दोनों ने शुरू कर दी है और जल्द ही फिल्म रिलीज़ की जायेगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।