अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन ट्विटर पर हो रहे हैं ट्रोल!

अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्ते का खुलासा क्या किया कि ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कलर्स चैनल के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 12’ का आगाज हो चुका है। सलमान खान ने प्रीमियर एपिसोड में सभी प्रतियोगियों को दर्शकों के सामने पेश कर दिया है और इन प्रतियोगियों ने भी दिखा दिया है कि इस बार दर्शकों को पहले सीजन्स से भी ज्यादा मजा आने वाला है।
दर्शकों ने भी प्रीमियर एपिसोड के बाद अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगी छांट लिए हैं। अगर आप ट्विटर पर जाकर देखें तो इस समय सभी अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को लेकर ट्वीट कर रहा है। हालांकि सभी प्रतियोगियों में से अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन की खूब चर्चायें हो रही हैं।
जसलीन ने ‘बिग बॉस 12’ के घर में जाने से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि, ‘जब मैं इस बात का खुलासा करूंगी तो मेरे मां-बाप भी चौंक जाएंगे। उन्हें मेरे और अनूप जलोटा जी के बारे में नहीं पता है। हम लोग पिछले साढ़े तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हम दोनों को बिजी शेड्यूल के चलते एक साथ वक्त बिताने को नहीं मिलता है लेकिन बिग बॉस की मदद से हम साथ में खूब वक्त बिताएंगे। साथ ही हमें पता चल जाएगा कि हम जिंदगी भर साथ रह सकते हैं या नहीं ?’
अब इस जोड़ी ने नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का खुल्लम-खुल्ला इजहार कर किया है। जिसके बाद इनकी जोड़ी को अलग-अलग तरह की प्नतिक्रियायें मिल रही हैं। कोई इसे अच्छा बता रहा है और कोई इसे बुरा बता रहा है। अगर ट्विटर पर आ रहे रिक्शन को ध्यान से देखें तो वो ज्यादातर निगेटिव ही हैं। हर कोई यही कह रहा है कि अनूप कैसे अपने से 37 साल छोटी लड़की को डेट कर सकते हैं ?
Haha! Yeh bhajjan singer tau bhai jaan ki bhi Abba nikla…
— Sara Majeed Chaudhary (@SaraaChaudharyy) September 16, 2018
Gf level too heavy!
😂😂😂#biggboss12 #BB12
WTF… These both are in relationships 🙄🙄 #BiggBoss12 @ColorsTV Rangeela don't dare to use Sanskaar's BGM 😡😡😡
— Vibration Mode!! 🤣🤣 (@sumiphuyal_) September 16, 2018
Urrrggghhhhh
— PRANAV ARULEKAR (@pranav21102000) September 16, 2018
Wtf wtf wtf Ewwwwwww
Why God Why 🙂🙂
CRINGE AF #anoopjalota and #JasleenMatharu #BB12 #BiggBoss12 #ColorsTV
Anup Jalota (65) is in love with 28 yr old gal 👏👏👏👏🤐🤐
— Rajni patil 💥 (@indian_patil) September 16, 2018
Iss dunya se to ab vishwas udd gaya…
(I respect their love, love is blind )#BiggBoss12
Anup Jalota will be Swami Om of this season…Pervert old man!! #BiggBoss12
— Shoeb Zama (@shoebzama83) September 16, 2018
Who tf said that Jasleen Matharu is the daughter of Anup Jalota!😑#BiggBoss12 #BB12
— Rach🥀 (@WeirdFortune__) September 16, 2018
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।