सपना चौधरी को बिग बॉस में जिताने के लिए उनकी मां ने किया ये काम!

सपना चौधरी को बिग बॉस में जिताने के लिए उनकी मां ने किया ये काम! , सपना चौधरी को जिताने के लिए उनकी मां ने जाट गुज्जर समाज वोट अपील की शुरूआत की है।दिल्ली एनसीआर के अशोला फतेहपुर बेरी के 12 गांव की बिरादरी के सामने और युवाओ के बीच सपना की मां नीलम चौधरी और भाई करण के साथ सपना की पूरी रागनी की टीम ने लोगों से सपना को जिताने और उसको वोट देने की अपील की है।
करण ने सभी को वोटिंग का तरीका भी बताया और विश्वास दिलाया कि सपना समाज का नाम रोशन करेगी और जिस प्रकार उसकी फैन फोल्लोविंग है जरूूर ही रियलिटी शो जीतकर आएगी। उनकी मां ने उन्हें शेरनी कहा और वह लड़ाई लड़ेगी और जीत कर शेरनी की तरह विजेता बनेगी।
युवाओ ने सपना के लिए वोट के साथ साथ सभी गांव देहात से भी अपील हमे इसबार भी जाट गुज्जर ही विजेता चाहिए जिस प्रकार से मनवीर गुज्जर के लिए हम एकजुट होए अब हमारी शेरनी सपना को भी जितना है। इसके लिए वोटिंग करना है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।