हिना खान का बड़बोलापन, साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस को कह दी गंदी बात
हिना खान का बड़बोलापन, साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस को कह दी गंदी बात , जब से टीवी पर बिग बॉस 11 प्रसारित होना शुरु हुआ है, तब से लगातार कॉन्ट्रोवर्सीज का सिलसिला जारी है। अब शो से एक नई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रही हैं।
हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि साउथ के लोगों को साड़ी में थुलथुली हिरोइन नाचते हुए अच्छी लगती है। इसी वजह से मैंने साउथ की दो फिल्में छोड़ दीं।
Look at the way this girl #Hinakhan @eyehinakhan, a TV star degrading South Indian cinema and its #Bulging heroines 😡😡😡 #Disgusting #BB11 https://t.co/MmoV2uWDJf?ssr=true
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) October 26, 2017
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने देखना शुरु किया है, वैसे ही हिना खान की आलोचना होना शुरु हो गई है। कई लोग हिना की निंदा कर रहे हैं कि वो साउथ इंडस्ट्री के बारे में ऐसी बात कह कैसे सकती हैं ? कुछ लोग हिना को ट्विटर पर नसीहत भी दे रहे हैं।
बिग बॉस 11 प्रतियोगी हिना खान साउथ इंडस्ट्री के खिलाफ बड़ा बयान देते दिख रही हैं। हिना खान अपने साथी प्रतियोगियों को बता रही हैं कि उन्होंने साउथ की दो बड़ी फिल्में छोड़ी हैं क्योंकि उन फिल्मों के लिए उन्हें वजन बढ़ाने को कहा था।
They need lessons from south on how to be dignified..That's why they remain where they are n our girls zoom past them..🙂🙂 https://t.co/PVJ7Gt0lSD
— khushbusundar (@khushsundar) October 27, 2017
हिना ने वीडियो में कहा है, ‘साउथ के डायरेक्टर्स अपनी हीरोइनों को वजन बढ़ाने के लिए कहते हैं। यह उनके लिए बहुत ही सामान्य बात है। उनको ऐसी हीरोइन पसंद हैं जिनका वजन बढ़ा हुआ होता है। मैंने इस कारण से दो बड़ी साउथ फिल्मों को करने से इंकार किया है। उनको साड़ी में डांस करती हुई थुलथुली हीरोइन अच्छी लगती है। वहां के लोग हीरोइनों को पैसे बहुत देते हैं। मैंने जो दो फिल्में छोड़ी थीं, उनमें से एक के लिए मुझे दुख होता है। वो बहुत बड़ी फिल्म थी।
पूरे 15 साल बाद महेश बाबू और वैंकटेश एक साथ आ रहे थे, जिसमें मुझे हीरोइन का रोल ऑफर हुआ था। फिर बाद में वहीं की एक हीरोइन ने मेरा रोल किया था।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।