सपना चौधरी ने कहा भांग पीने वाले और ना पीने वाले दोनों देखें मेरी फिल्म!

सपना चौधरी ने कहा भांग पीने वाले और ना पीने वाले दोनों देखें मेरी फिल्म! बिग बॉस 11 के घर से बाहर हुईं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। सपना की इस डेब्यू फिल्म का नाम ‘भांगओवर’ है जिसमें उनका ‘लव बाइट’ नाम से एक आइटम सॉन्ग है। यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी।
सपना चौधरी ने कहा, ‘जो भांग पीते हैं, उन्हें फिल्म देखनी चाहिए, उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी। जो नहीं पीते हैं, उन्हें भी देखनी चाहिए क्योंकि उन्हें डबल शिक्षा मिलेगी।’
उन्होंने आगे बताया, ‘मेरा भाई भोलेनाथ का बड़ा भक्त है। जो लोग कांवड़ लेकर आते हैं, वे रास्ते में भांग पीते-पीते आते हैं। भांग पीने के बाद लोग हंसते हैं तो लगातार हंसते हैं, रोते हैं तो लगातार रोते हैं। लोग कहते हैं कि उस वक्त आप दूसरी दुनिया में चले जाते हैं तो उसी टैगलाइन पर हमारी फिल्म की स्टोरी है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।