टीआरपी में बिग बॉस है दबंग लेकिन अभी भी केबीसी से काफी पीछे

टीआरपी में बिग बॉस है दबंग लेकिन अभी भी केबीसी से काफी पीछे , सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ की इस हफ्ते की टीआरपी देखकर यही साबित हुआ है कि शो को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। पिछले हफ्ते सलमान खान के प्रीमियर शो को 2.9 की टीआरपी मिली थी। तो वही वीकेंड में शो को 1.6 to 1.9 की टीआरपी रेटिंग मिली थी। ख़बरों की माने तो इस बार सलमान खान के वीकेंड के वार ने 2.5 की रेटिंग दर्ज करवाई है। तो वही वीकडे में शो ने 1.9 की टीआरपी रेटिंग दर्ज करवाई है।
हालांकि, सलमान खान का शो अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ और ‘सा रे गा मा पा’ लिटिल चैंप्स के टीआरपी को पीछे नहीं कर पाया है। अमिताभ के शो ने 3.4 और ”सा रे गा मा पा ‘ ने 2.2 की रेटिंग दर्ज करवाई है। साथ ही नॉन फिक्शन शो को इस बार लिस्ट में ना के बराबर रेटिंग मिली है। तो वही अक्षय कुमार के शो ‘द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज’ को 0.9 की रेटिंग मिली है।
इस बार का सीजन काफी विवादों में रहा हैं। विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और हिना खान के झगड़ो के कारण इस साल का बिग बॉस सुर्ख़ियों में बना हुआ है। शो में ‘किस’ से लेकर ‘रेसिज़म’ जैसे विवादों ने घर किया है। हर बार की तरह घर के झगड़ों में टास्क को लेकर कुछ न कुछ अन बन देखी गयी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।