भूमि पेडनेकर ने ख़त्म की फिल्म ‘दुर्गावती’ की डबिंग

अभी हाल ही में अमेज़न प्राइम ने भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गावती’ को लेकर अनाउंसमेंट की थी, फिल्म 11 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी।भूमि ने फिल्म का पोस्टर भी अपने फैंस के साथ शेयर किया था। अब फाइनली भूमि पेडनेकर ने फिल्म की डबिंग ख़त्म करने के बाद फिल्म पर अपना काम किया पूरी तरह से ख़त्म।
भूमि पेडनेकर ने डबिंग स्टूडियो से ही अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “डबिंग हुई ख़त्म. अब मेरी जिंदगी ‘रसोड़े में कौन था? के जैसे हो गयी हैं। एक्चुअली दरवाजे के पीछे कौन था ? बाई दुर्गावती, सी यू द अदर साइड !#दुर्गावती #11दिसंबर”
फिल्म ‘दुर्गावती’ एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो की 2018 की तेलुगु फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है। फिल्म में भूमि एक आईएएस अफसर चंचल चौहान की भूमिका में नजर आएँगी।तेलुगु फिल्म में यह रोल अनुष्का शेट्टी ने निभाया था।
फिल्म को जी अशोक ने डायरेक्ट किया है और इसको भूषण कुमार, अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने अपनी कंपनी टी सीरीज, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट के तहत प्रोडूस किया हैं। फिल्म मे अरशद वारसी ,माही गिल और करन कपाडिया भी नजर आएंगे।
फिल्म की शूट इस साल जनवरी में हुई थी और कोरोना के चलते इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जा रहा हैं। फिल्म 11 दिसंबर से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी ।
कोरोना के चलते यह भूमि पेडनेकर की दूसरी फिल्म होगी जो की सीधा OTP प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है। इस से पहले अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म ‘डॉली किटी और वो चमकते सितारे’ रिलीज़ की गयी थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।