बेटे बाबिल ने इरफान खान के जन्मदिन पर लिखा एक भावुक नोट

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान आज अगर हमारे साथ इस दुनिया में होते तो वे आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे होते। आज इरफान भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है।
आज इरफान खान का जन्मदिन है और ऐसे में फैंस और बॉलीवुड सितारे उन्हें याद कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वही बेटे बाबिल ने भी पापा इरफान को याद कर बहुत ही भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।
बाबिल अधिकतर ही सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ की कई यादें शेयर करते रहते हैं। बाबिल के पोस्ट, इरफान खान के फैंस को बेहद पसंद आतें है। और अब इरफान को बर्थडे विश करने वाले पोस्ट को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
बाबिल ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां सुतापा और भाई अयान भी नजर आ रहें हैं। वीडियो में इरफान अपनी पत्नी और छोटे बेटे अयान के साथ मिलकर बाबिल के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, “आप कॉन्ट्रैक्चुअल मैरिज और बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी बातों को नहीं मानते थे। शायद यही वजह है कि मुझे किसी का बर्थडे याद नहीं रहता। वजह है कि आपने कभी मेरा याद नहीं रखा और ना ही अपना याद रखने के लिए मुझे कहा।”
आगे बाबिल ने लिखा, “ये हमारे लिए बहुत नॉर्मल था क्योंकि आप बिजी रहते थे और हम लोग हर दिन सेलिब्रेट करते थे। इस मौके पर मां हम दोनों को याद दिलाती थीं लेकिन इस बार मैं चाहकर भी आपका बर्थडे नहीं भूल पाया। आज आपका जन्मदिन है बाबा।”
बाबिल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस कमेंट्स कर इरफान को याद करने की बात कह रहे हैं।
आपको बता दे कि इरफान खान ने साल 2020 में 29 अप्रैल को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनके यूँ अचानक चले जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ फैंस और आम जनता में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।