भारत और पाकिस्तान के कलाकारों ने मिल कर गाया दोनों देश का राष्ट्रगान

भारत और पाकिस्तान के कलाकारों ने मिल कर गाया दोनों देश का राष्ट्रगान , भारत कल यानि 15 अगस्त को और पाकिस्तान आज यानी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान के गायक कलाकरों ने अमन और शांति का संदेश देने के लिए एक खास कदम उठाया है।

इस वीडियो में कुछ पाकिस्तानी कलाकार पाकिस्तान की सरजमीं पर ‘जन गण मन’ गा रहे हैं और कुछ भारत के कलाकार गा पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे हैं।

दोनों देशों के गायक कलाकारों ने एक-दूसरे के राष्ट्रगान को मिलकर गाया है और अमन-शांति का संदेश देने की कोशिश की है। मुंबई में रहने वाले राम सुब्रमण्यम ने ये खास वीडियो बनाया है। भारत-पाक के राष्ट्रगान का ये स्पेशल वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

राम सुब्रमण्यम ने बताया है कि इस वीडियो बनाने का उद्देश्य ये है कि दोनों देशों में शांति हो। उन्होंने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के कलाकारों का वीडियो मंगाया है फिर दोनों देशों के कलाकारों का मिलकर वीडियो बनाया।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like