कोरोना से ठीक होने के बाद अर्जुन कपूर पहुंचे हैप्पी प्लेस पर

एक्टर अर्जुन कपूर ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है, और अब वे फिल्म के सेट पर वापस जाने के लिए काफी एक्साइटेड है। अब अभिनेता ने बताया कि वो अपने हैप्पी प्लेस यानि कि फिल्म के सेट पर वापस पहुँच गए हैं।
किसी भी एक्टर के लिए फिल्म का सेट ही उसका सबसे फेवरेट प्लेस होता है, ऐसे में अर्जुन कपूर ने भी अपने हैप्पी प्लेस फिल्म के सेट पर पहुँच कर सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में अर्जुन कपूर काफी खुश नजर आ रहें हैं।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपने हैप्पी प्लेस पर वापस आ गया हूं।” अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, और तभी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आयीं थी, जिसके बाद वो घर पर क्वारंटीन हो गए थे। और अब पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद वो फिर से शूट करने पहुँच गए हैं। अर्जुन कपूर के अलावा इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, दिव्या सेठ, कंवलजीत सिंह और नीना गुप्ता भी लीड रोल में है।
हालांकि अभी तक फिल्म का नाम डिसाइड नहीं किया गया है। फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक क्रॉस-बॉर्डर लव स्टोरी है, जिसका डायरेक्शन काश्वी नायर कर रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।