अमीषा पटेल की हॉट तस्वीर ने इंटरनेट पर काट दिया बवाल, हो गईं ट्रोल

अमीषा पटेल की हॉट तस्वीर ने इंटरनेट पर काट दिया बवाल, हो गईं ट्रोल , सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल की हॉट तस्वीरें बवाल करती हैं। लेकिन हालही में शेयर की गई तस्वीर पर अमीषा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने यह तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘जब आपका सुबह 7 बजे शूट होता है तो आपको 5 बजे उठना होता है। बहुत नींद आ रही है। मुझे थोड़ी कैफीन की जरूरत है’।

7 am shift .. shoot time .. someone give me some caffeine boost ..??

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

अक्सर फ़िल्मी पार्टियों में अमीषा को देखा जाता है। फिलहाल वे एक बार फिर से पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। अमीषा जल्द ही सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आयेंगी।

About last night .. guest if honour at club play Mumbai for Halloween night ?????

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

तस्वीर में आप देख रहें है कि अमीषा ने काले रंग का जंपसूटपहन रखा है। जिसमे उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने अमीषा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने बेहद ही भद्दे कमेंट्स लिखें है तो किसी ने तारीफ़ की है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like