सूर्या और आर माधवन की फिल्म अमेज़न प्राइम पर होंगी रिलीज़

अमेज़न प्राइम | सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से लम्बे समय के बाद फिर से ऑडियंस के लिए खुलने जा रहे है लेकिन अभी भी कुछ लोग है जो फिल्मो का आनंद घर बैठकर ही लेना चाहते हैं।
ऐसे में कल ही अमेज़न प्राइम ने 9 फिल्मो की लिस्ट रिलीज़ की है जो जल्दी ही उनके प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएंगी। ऐसे में तमिल फिल्म ‘सुरराई पोटरु’ और ‘मारा’ भी है इस लिस्ट में शामिल। इस खबर को लेकर अमेज़न प्राइम की टीम ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट भी रिलीज़ की।
‘सुरराई पोटरु’ फिल्म में सुपरस्टार सूरिया लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट की है और इसे सूरिया और गुनीत मोंगा ने प्रोडूस किया है। फिल्म की कहानी GR गोपीनाथ की जिंदगी पर बेस्ड है जो एक रिटायर्ड आर्मी कप्तान है और जिन्होंने लौ कॉस्ट एयरलाइन एयर डेक्कन को भारत में लांच किया था। फिल्म में बालमुरली, मोहन बाबू और परेश रावल भी नजर आएंगे।
मारा फिल्म में आर माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल्स में नजर आएंगे। फिल्म को दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है और प्रतीक चक्रवर्ती और श्रुति नाल्लाप्पा ने प्रोडूस किया है। फिल्म मलयालम फिल्म चार्ली का रीमेक है। फिल्म में षिवदा, मौली और एलेग्जेंडर बाबू भी नजर आने वाले हैं।
‘सुरराई पोटरु’ 30 अक्टूबर को रिलीज़ होगी और ‘मारा’ 17 नवंबर को सिर्फ अमेज़न प्राइम पर।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।