ऑल्ट बालाजी की नई अपकमिंग सीरीज “हेलो जी” का ट्रेलर है धमाकेदार

पोस्टर और टीज़र रिलीज़ होने के बाद, ऑल्ट बालाजी अपने सबसे नई ड्रैमेडी ‘हेलो जी’ के ट्रेलर के रिलीज़ को लेकर पूरी तरह तैयार है जो आउट हो चुका है। शो के बारे में लोगों में जो चर्चा है वह बहुत ही वास्तविक है। अपने ट्रेलर के साथ, ऑल्ट बालाजी ने इस शो के लॉन्च की भी घोषणा की जो 1 फरवरी 2021 होनी है।
इस सीरीज में खूबसूरत नायरा बैनर्जी, अपने ओटीटी मंच की शुरुआत कर रही हैं जहाँ और कई अनुभवी अभिनेता और अभिनेत्री नज़र आएँगे। इनकी पिछली परफॉर्मेंस इतनी अद्भुत रही है कि दर्शकों का इस सीरीज को देखना बनता है। शाहनवाज़ साबिर खान द्वारा निर्देशित, ‘हेलो जी’ में नायरा बैनर्जी, मृणालिनी त्यागी, अक्षय शेट्टी, कल्याणी चैतन्य, दिपाली शर्मा, नितिन राव, राहुल वर्मा, अंश बागरी और धीरेंद्र के गौतम नज़र आएँगे। यह सिरीज हास्य, अव्यवस्था, ‘वूमेंस’ की कहानी से भरी हुई हैं जहाँ सभी अभिनेता अपनी स्मार्ट डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
इसपर बात करते हुए ‘हेलो जी’ की लीड एक्ट्रेस नायरा बैनर्जी कहती हैं ,“मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्सुक हूं, जहाँ केवल कड़ी मेहनत और प्रतिभा जरूरी थी न कि कोई अनावश्यक नौटंकी। इसमें एक नया विषय और कहानी है, यह एक ऐसी कहानी नहीं जिसका यह देश और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म आदती हैं। मुझे दर्शकों के लिए ‘एंजेलिना’ का एक मजबूत किरदार निभाते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई हमारी तरह ही बहुत उत्सुक होगा। “
‘एंजेलिना’ जो इस शो कि युवा नायिका हैं जो अपने अतीत के साथ अपने बड़े सपनों को पूरा करने का ख़्वाब देखती हैं। इसमें शामिल बाकी लोग भी कुछ इसी प्रकार के बैग्राउंड से हैं, जो खुद कुछ बनना चाहते हैं और सपनों को हकीक़त में बदलने की ख़्वाइश रखते हैं, जैसा कि ट्रेलर में देखा गया है।
इस ट्रेलर को ऑल्ट बालाजी के सभी सोशल मीडिया पेज पर देखा जा सकता है, इसलिए इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आप उन्हें फॉलो करें। ट्रेलर आपको आगे के ट्विस्ट और टर्न्स से रूबरू करवाएगा और कहानी को आगे बढ़ाएगा ताकि आप इस सिरीज को देखना बिलकुल मिस न कर सकें।
इसके प्री टीज़र में खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोन शो की मुख्य अभिनेत्री नायरा बैनर्जी के साथ नज़र आई थीं, जबकि टीज़र में पूरी कास्ट दिखाई दी थी। ऑल्ट बालाजी अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए उन्हें फ्रेश कंटेंट देने की हर संभव कोशिश कर रहा है। तो ध्यान रखें कि आप इस सिरीज को देखना मिस न करें।
देखिए ‘हेलो जी’ सीरीज इस 1 फरवरी, 2021 से सिर्फ ऑल्ट बालाजी एप पर!
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।