आलिया भट्ट ने शेयर की फिल्म “ब्रम्हास्त्र” की पहली झलक

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म “ब्रम्हास्त्र” के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड है। दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था कि फिल्म की पहली झलक कब सामने आएंगी, फिलहाल हम आपको बता दे कि आपका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आज आलिया भट्ट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर “ब्रम्हास्त्र” की पहली झलक शेयर की है।
फिल्म “ब्रम्हास्त्र” की पहली झलक शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, “इस जर्नी का हिस्सा होना एक ब्लेसिंग है। ये मैजिकल बॉयज़ (रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी)” सबकुछ परफेक्ट बना देतें है। पी.एस.- ये तो बस शुरुआत हैं।”
आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वे फिल्म “ब्रम्हास्त्र” के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्टर रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहीं हैं। आलिया द्वारा शेयर की गई पहली फोटो की बात करें तो इसमें तीनों (आलिया, अयान, रणबीर) माँ काली की मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहें हैं। हालांकि इसमें तीनों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, फोटो बैक से ली गई है।
वहीं दूसरी फोटो में तीनों कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, और साथ ही उनके हाथ में स्क्रिप्ट भी दिखाई दे रहीं हैं। आलिया फोटो में रणबीर और अयान के बीच बैठकर हंसती हुई नजर आ रही हैं। आलिया द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर छायीं हुईं हैं, और फैंस और फॉलोवर्स द्वारा खूब पसंद की जा रहीं हैं।
फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहें हैं। वहीं इसकी शूटिंग भी जल्द खत्म होने वाली है। यह एक मल्टीस्टाररर फिल्म है, जिसमें आलिया और रणबीर के अलावा नागार्जुन और अमिताभ बच्चन भी जैसे बड़े सितारे भी है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ होगी। बता दें कि ब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर पहली बार एक साथ काम करते नजर आने वाले है, दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखने काफी दिलचस्प होने वाला है।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।