लेडी नसीरुद्दीन शाह के नाम से बुलाते है लोग आलिया भट्ट को, जानिए क्यों
लेडी नसीरुद्दीन शाह के नाम से बुलाते है लोग आलिया भट्ट को, जानिए क्यों , आजकल आलिया भट्ट की एक्टिंग स्किल्स के सभी फैन हैं। जो उनके साथ काम कर चुके हैं और जो काम कर रहे हैं। सभी मानते हैं कि आलिया ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग में महारत हासिल कर ली है और इसी कारण उन्हें लेडी नसीरुद्दीन शाह का नाम मिल गया है।
साहिल बताते हैं कि आश्चर्य यह है कि वह किसी एक्टिंग स्कूल में नहीं गयी हैं। मगर फिर भी गजब ही परफॉर्म करती हैं। साहिल कहते हैं कि जब वो आलिया से बात करते हैं तो उन्हें लगता है कि आलिया, एकदम महेश भट्ट की तरह बोलती हैं और एक्टिंग नसीर साहब की तरह करती हैं । साहिल के मुताबिक सेट पर सभी उनके हुनर के फैन हो गए थे। खास बात यह है कि उनकी उम्र कम है। मगर फिर भी वह अपने काम में बहुत कॉन्फिडेंट हैं। वैसे भी आलिया ने हाल के दिनों में आई फिल्मों में ये बात साबित कर दी है।
आलिया को ये नाम बद्रीनाथ की दुल्हनिया के सेट पर मिला जहां सब उन्हें लेडी नसीरुद्दीन शाह कह कर बुलाते थे क्योंकि वो नसीर साहब की तरह ही कब अपने सीन की तैयारी कर लेती थीं, किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती थी। फिल्म में वरुण धवन के दोस्त का किरदार निभा रहे साहिल वैद्य ने बताया कि उन्होंने ही ये नाम आलिया को दिया है।
साहिल ने आलिया के साथ दो फिल्मों में काम किया है और दोनों फिल्मों में वो आलिया की एक्टिंग स्किल्स को बढ़ते और कॉन्फिडेंट होते महसूस कर चुके हैं। साहिल बताते हैं कि वो जब किसी सीन के लिए स्क्रिप्ट लेती हैं तो पता नहीं चलता और उनकी तैयारी कब हो गयी । उड़ता पंजाब और डियर ज़िन्दगी के लिए उनको मिले अवॉर्ड्स इसका सबूत हैं। अब बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी उनकी परीक्षा है , जो 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।