अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए पिरामिड पर इजहार

अली फजल और ऋचा चड्ढा इस वक्त इजिप्त में ‘इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल’ को अटैंड कर रहें हैं। इसी के साथ-साथ दोनों इजिप्त मे कई जगह एक साथ घूमने भी निकले हैं। और दोनों अपने इस खास सफर की तस्वीरों को भी इंस्टा पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। जंहा दोनों कभी एक-दूसरे के फोटोग्राफर बनते तो कभी दोनों एक-दूसरे के साथ पोस देते नजर आते।
ऐसे ही आज अली फजल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दोनों की तस्वीर शेयर की। और अली ने अपने ही अंदाज़ में कविता लिखते हुए प्यार का इजहार किया। अली और ऋचा इस बार पिरामिड देखने के सफ़र में निकले और पिरामिड के सामने पोस देते हुए नजर आए। इसी के साथ इस तस्वीर को पोस्ट करने पर ऋचा ने अली का शुक्रिया अदा भी किया।
अली फजल ने इस तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,’ हमने यह किया…बस इस पिरामिड के लिए…मैंने तस्वीर खिंचने वाले को कहा था कि वह इस तरह से ट्यूरिसटी फील वाली तस्वीर ही खींचे..जिस तरह से सब ताजमहल के सामने खिंचवाते हैं।’ इसी के साथ इसे इजहार कहते हुए अली फजल ने एक कविता लिखते हुए आगे लिखा,’ डिस्प्ले नही..इजहार हैं, बकी सब बेकार है। यही तो है साथी, इस मोहब्बत में हम लाचार है..कविता सस्ती हैं पर दिल से फनकार…प्यार ऋचा के लिए..’
इसी पोस्ट पर ऋचा ने कमेंट करते हुए लिखा,’ शुक्रिया इस दूसरी तस्वीर को पोस्ट करने के लिए।’ तो कुछ इस तरह से ही अक्सर अली फजल और ऋचा एक-दूसरे के लिए यह प्यार भरा पोस्ट डालते रहते हैं। वहीं लाकडाउन के कारण शादी पोस्टपोन हो जाने के कारण अब देखना होगा दोनों की शादी कब होने जा रहीं हैं। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।