अजय देवगन रेड मारने पहुंचे लखनऊ, किया ट्विटर पर ऐलान

अजय देवगन रेड मारने पहुंचे लखनऊ, किया ट्विटर पर ऐलान , अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म रेड की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज दिखाई देंगी अजय देवगन ने 2 दिन पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट डालकर इस बात की जानकारी दी थी कि वो लगभग 10 साल बाद लखनऊ जा रहे हैं और आज से उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है।
Off to Lucknow nearly after 10 years. Looking forward!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 10, 2017
फिल्म रेड की कहानी की बात की जाए तो यह एक इनकम टैक्स रेड के ऊपर आधारित है। फिल्म को डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग लगातार 60 दिनों तक चलेगी। फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी दे रहे हैं और इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य लिखेंगे।
इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। आपको बता दें कि यह वही फिल्म है जिसके लिए इलियाना डिक्रूज ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म के लिए न कहा था। पहले वो दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने वाली थीं लेकिन जैसे ही उन्हें अजय की रेड का ऑफर आया उन्होंने अपने पंजाबी मुंडे के साथ काम करने से इंकार कर दिया। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
वैसे फिल्म बादशाहो साल 2017 में अजय देवगन की पहली रिलीज थी। जिस कारण उन पर काफी दवाब था। हांलाकि रिलीज होते ही लोगों ने इस फिल्म को खुले दिल से स्वीकार किया और अब यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।