150 करोड़ कमा चुकी है गोलमाल अगेन, जानिए पूरे आंकड़े

150 करोड़ कमा चुकी है गोलमाल अगेन, जानिए पूरे आंकड़े , दीपावली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की कमाई बॉक्सऑफिस पर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यह फिल्म शुरुआती 5 दिनों में 116.89 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर चुकी है। हाल ही में वीकडे होने के बावजूद भी फिल्म ने बेहतरीन कमाई कर डाली।
बता दें कि ओवरसीज कलेक्शन 25.47 करोड़ रहा है। इस तरह फिल्म की दुनिया भर की कमाई 142.36 करोड़ रु. पहुंच गई है। उम्मीद है हफ्ते भर में यह 150 करोड़ का आकड़ां छू लेगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 30.14 करोड़, शनिवार को 28.37 करोड़, रविवार को 29.09 करोड़, सोमवार को 16.04 करोड़ और मंगलवार को 13.25 करोड़ रु. कमाए हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।