‘गोलमाल अगेन’ बॉलीवुड की बनी पहली फिल्म, जिसका बना चौथा पार्ट

‘गोलमाल अगेन’ बॉलीवुड की बनी पहली फिल्म, जिसका बना चौथा पार्ट , बॉलीवुड में कुछ फ़िल्में ऐसी भी रिलीज हुई जो दर्शको को खूब पसंद आई। दर्शको की मांग देखते हुए निर्माताओं ने तय किया कि उन फिल्मों के दूसरे पार्ट भी बनाए जाए। मज़े की बात यह है कि वे सभी फ़िल्में चली भी। अजय देवगन की ‘गोलमाल’ ही बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जिसकी चौथी सीरिज बनने जा रही है। जी हाँ, दुसरी फिल्मो के तीन पार्ट बनाए जा चुकें है पर रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ का चौथा पार्ट भी बनने जा रहा है।
अजय देवगन की ‘सिंघम’, सलमान खान की ‘दबंग और टाइगर जिंदा है’, शाहरुख़ खान की ‘डॉन’, जैसी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और उनके पार्ट भी बनाए गए। लेकिन आपका ध्यान इस खबर की तरफ ले जाना चाहते हैं।
‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयश तलपड़े, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, मुरली शर्मा और बसंत रवि जैसे अभिनेता अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
‘गोलमाल अगेन’ की इस दिवाली रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रचार-प्रचार बड़े ही जोरो से किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। दर्शको ने ट्रेलर की खूब तारीफ भी की है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ होने वाली है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।