अजय देवगन जब आधे हनीमून से ही फरार हो गए थे, किया खुलासा
सिंघम ने दिल खोल कर खोले पुराने राज़
अजय देवगन जब आधे हनीमून से ही फरार हो गए थे, किया खुलासा, अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म रेड के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं। अजय बताते हैं कि अपना हनीमून वह बीच में ही छोड़कर भाग आए थे, दरअसल हनीमून की छुट्टियां उन्हें बहुत ज्यादा लगने लगी थीं।
अपनी शादी और हनीमून के बारे में बताते हुए अजय ने कहा, ‘मैंने तो आधे घंटे में शादी की थी, वह भी अपने ही घर के छत पर। कमरे से बाहर निकला शादी की और वापस कमरे में चला गया था। हनीमून के लिए मैं और काजोल ने 2 महीने की छुट्टी ली थी, हम दुनिया घूमने गए थे लेकिन हुआ ऐसा कि मैं अपने हनीमून से एक महीने में ही भाग कर वापस आ गया था। दरअसल हमें 2 महीने की छुट्टी ज्यादा लम्बी लगने लगी थी।’
समय के साथ बदले फिल्म प्रमोशन के माहौल के बारे में अजय कहते हैं, ‘तेजी से बदले माहौल में मैने खुद को बहुत ज्यादा बदला नहीं है। अब मैं थोड़ा-बहुत बात कर लेता हूं ताकि फिल्म के प्रमोशन में फायदा हो। आज के माहौल में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में जब खूब चर्चा होती है तब फिल्म का सबसे बड़ा प्रमोशन होता है। ज्यादा बातचीत करना मुझे पसंद नहीं है, इसलिए अपने आपको बदलने में थोड़ी तकलीफ तो होती ही है।’
अजय ने कहा, ‘मैं एक कहानी पर काम कर रहा हूं, जिसका निर्देशन मैं खुद करूंगा। यह कहानी मेरी पिछली कहानियों से बिल्कुल अलग है, एक काल्पनिक कहानी है, समय आने पर मैं इस बारे में जरूर बात करूंगा।’
फिल्मों के चुनाव और बॉक्स ऑफिस सफलता पर अजय कहते हैं, ‘मुझे सिर्फ एक तरह की फिल्मों में काम करना नहीं पसंद है, यही वजह है कि मैं ‘गोलमाल’ सीरीज की तरह कॉमेडी करता हूं, ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों से ऐक्शन और ‘दृश्यम’ और ‘रेड’ जैसी गंभीर और सस्पेंस फिल्में कर लेता हूं। रही बात फिल्म के बिजनस की तो वह एक जरूरी चीज है, फिल्म का बिजनस अच्छा होगा तभी एक टीम दूसरी फिल्म बना पाएगी।’
फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर के दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म लखनऊ पर बेस्ड है और एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म 1981 में देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड से जुड़ी है।
अजय के साथ इलियाना की केमिस्ट्री काफी जंच रही है इससे पहले ‘बादशाहो’ में दोनों साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में सौरभ शुक्ला अपने नेगेटिव किरदार में खूब जम रहे। यह फिल्म 16 मार्च को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।