नुसरत जहां ने सांसद बनते ही ले लिया इतना बड़ा फैसला!

नुसरत जहां ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट से बंगाल की बशीरहाट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब ऐसी खबरे सामने आ रही है कि नुसरत जल्द ही शादी रचाने जा रही हैं।
अभिनेत्री हाल में अपनी एक तस्वीर के कारण चर्चा में आ गई थी। दरअसल पहली बार सांसद बनने के बाद उन्होंने संसद के बाहर से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो को लेकर वह काफी ट्रोल हुईं। लोगों ने उन्हें सांसद की तरह बर्ताव करने की नसीहत तक दे डाली।
नुसरत जहां ने एक और तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब आखिरकार सच सपने से बेहतर हो, जिंदगी में एक-दूसरे को थामे रखना।’ इस फोटो में उन्होंने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन को टैग किया है।
इसके बाद से ही एक्ट्रेस की शादी की खबरें तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही निखिल जैन संग डेस्टिनेशन वेडिंग रचाएंगी। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री के घर शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।