आदित्य सील ने पूरी की “इन्दू की जवानी” की शूटिंग

एक्टर आदित्य सील ने अपनी अपकमिंग फिल्म “इंदू की जवानी” की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पर दी। इसके साथ ही आदित्य सील ने अपनी को-स्टार कियारा आडवाणी, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया है।
आदित्य सील ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा, “एंड इट्स अ रैप। प्यारी इंदू कियारा आडवाणी के साथ #इंदू की जवानी एक अच्छी जर्नी रही, इससे अच्छे को-स्टार के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता। फिल्म कभी भी एक टीम के बिना नहीं बनती और हमें कितनी अच्छी टीम मिली है।”
“हमारे डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता सबसे शॉर्टेड लोगों में से एक है जिन्हें मैं जानता हूँ। ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला हूँ जो अपने किरदार के बारे में इतना क्लीयर हो। मेरे प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी, निरंजन, टी-सीरीज ने इस जर्नी को बहुत ही स्मूथ और यादगार बना दिया। आप सब ने मेरा अच्छे से ध्यान रखा, जिसके लिए मैं आपका इतना शुक्रिया अदा भी नहीं कर सकता। लव यू और तहे दिल से आपका शुक्रिया।”
बता दे कि मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग “हसीना पागल दीवानी” जारी कर दिया था, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा। हालांकि अभी तक फिल्म के ट्रेलर रिलीज और रिलीज डेट को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया गया है।
फिल्म में कियारा आडवाणी और आदित्य सील के अलावा मल्लिका दुआ और अबीर सेनगुप्ता भी है। फिल्म “इंदु की जवानी” को बंगाली फिल्ममेकर अबीर सेनगुप्ता द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जबकि इसे मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी, भूषण कुमार और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।