चाहत खन्ना और फरहान मिर्जा के बीच खटास, तलाक ले सकते हैं दोनों!

चाहत खन्ना और फरहान मिर्जा के बीच खटास, तलाक ले सकते हैं दोनों! मशहूर टीवी एक्ट्रेस जूही परमार और सचिन श्रॉफ की शादी खत्म हो गई है और दोनों ने तलाक ले लिया है। इसके बाद एक और टीवी कपल शलमली देसाई और अविनाश सचदेव की भी शादी टूटने की खबरें सामने आईं और अब एक और टीवी स्टार की शादी खतरे में है।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम चाहत खन्ना ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे ये अटकलें लगने लगीं है। चाहत खन्ना ने अपनी दोनों बेटियों के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है औऱ साथ में हैशटेग दिया है सिंगल मदर। अब इसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या उनकी शादी में कोई दिक्कत है।
बता दें कि चाहत ने साल 2013 में फरहान मिर्चा से शादी कर ली थी और अब वो दो प्यारे बच्चों जोहर और अमायरा की मां है। ये चाहत की दूसरी शादी थी। इससे पहले चाहत ने भारत नरसिंघानी से शादी की थी। ये उनकी लव मैरिज थी वो 16 साल की उम्र से उन्हें डेट कर रही थीं। लेकिन बाद में घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद इन दोनों के रास्ते अलग हो गए थे और चाहत ने फरहान मिर्जा के साथ शादी कर ली थी।
इस शादी में अभी तक सब कुछ ठीक ही लग रहा था। जुलाई में दोनों छुट्टियां बिताने के लिए ट्रिप पर भी गए थे जिसकी फोटोज भी चाहत ने पोस्ट की थीं, लेकिन अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि उन्हें इस तरह का पोस्ट करना पड़ा। खैर, हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा है, ‘मुझे लगता है कि अभी इस मामले में कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। सही समय आने पर मैं बात करूंगी। मुझे खुशी है कि आपने इस बारे में लिखने के बजाय मुझसे पूछना बेहतर समझा। मैं मीडिया से मुझे अभी बहुत अधिक प्राइवेसी दिए जाने की अपील करती हूं।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।