धर्मेंद्र ने भी ट्वीटर पर बनाया एकाउंट, एक ही दिन में फॉलोवर्स की बाढ़

धर्मेंद्र ने भी ट्वीटर पर बनाया एकाउंट, एक ही दिन में फॉलोवर्स की बाढ़ , बॉलीवुड के ही मैन नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने ट्वीटर पर अकांउट बना लिया है। बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके धर्म पाजी अपने अलग जोश और पंजाबी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। आज ही ‘जट यमला पगला दीवाना फिर से’ के सैट से अपनी पहली तस्वीर शेयर की है।
Your love has encouraged me to come more close to you … so here is me from the sets of YPD Phir se… #newbeginnings #shootmode #hyderabad pic.twitter.com/nWGP1dJW0w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 17, 2017
आज ही ट्वीटर पर अकांउट बनाते ही 5,670 फोलोअर्स हो चुके हैं। वहीं धर्मेंद्र ने अभी सिर्फ 3 लोगों को फोलो किया है। करन देओल, बॉबी देओल और सनी देओल को। उनके बेटे और एक्टर सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र का ट्वीटर पर वेलकम किया और ट्वीट कर बताया है कि उनके उन्होंने और उनके भाई बॉबी देओल ने मिलकर पापा को ट्विटर पर आने के लिए मना लिया।
Me and Bob eventually succeeded in getting dad here.. Welcome Dad!! https://t.co/v42oZb42ij
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 17, 2017
धर्मेंद्र ने ट्वीटर हैंडल @aapkadharam नाम से शुरू किया है। धर्मेंद्र ने ट्वीटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो जवानी की लगाई है। इस फोटो में धर्म ने ब्लैक हैट लगाई हुई है और मुस्कुरातें हुए पोज़ दे रहे हैं। वहीं अपने फैंस को थैंक्स कहते हुए ‘जट यमला पगला दीवाना फिर से’ के सेट से ये फोटो शेयर की है।
My hero is finally here … Welcome Papa!! https://t.co/1myhLerChH
— Bobby Deol (@thedeol) August 17, 2017
धरम पाजी का क्रेज अभी भी बरकरार हैं। अजी इस बात का सबूत यह हैं की, कुछ ही घंटो पहले धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एंट्री की हैं। इसके साथ ही उनसे 5000 से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फोलो करने लगे हैं लेकिन वो अभी तक सिर्फ 3 को फॉलो कर रहे हैं। बता दें, बहुत जल्द फिल्म यमला पगला दीवाना के तीसरे सीरिज में धर्मेंद्र दोनों बेटों यानी सनी और बॉबी देओल के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन नवनीत सिंह कर रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।