अभिजीत ट्विटर पर वापस लौटे, बनाया नया एकाउंट

अभिजीत ट्विटर पर वापस लौटे, बनाया नया एकाउंट , सिंगर अभिजीत ट्विटर पर वापस लौट आए हैं। महिलाओं पर आपत्तिजनक ट्वीट करने की वजह उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। अभिजीत ने एक नया एकाउंट बनाकर ट्विटर पर वापसी कर ली है। अभिजीत ने इस नए अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ने वंदे मातरम बोलते हुए वीडियो की शुरुआत की है।
अभिजीत ने आगे कहा कि मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो देश के खिलाफ हैं, इंडियन आर्मी के खिलाफ हैं। हम सब साथ हैं और हम सब मिलकर देश से ऐसे लोगों का सफाया कर देंगे जो देश के खिलाफ हैं।
https://twitter.com/singerabhijeet/status/869121219164950529
अभिजीत ने इस वीडियो में आगे कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनके नाम से अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है इसलिए उन्होंने ये नया अकाउंट बनाकर उसमें ये वीडियो पोस्ट किया है ।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।