बंदूक मेरी लैला कह कर नाचने लगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए क्यों

बंदूक मेरी लैला कह कर नाचने लगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए क्यों , फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ का सॉन्ग बंदूक मेरी लैला रिलीज किया गया है। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिज एक्शन के साथ ही रोमांटिक स्टाइल में नजर आ रहे हैं।
गाने में जैकलीन बेहद हॉट लग रही हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने अपना अलग अंदाज दिखाया है। एक तरफ वो शांत और सुशील इंसान दिख रहे हैं तो वहीं ओर वो गंभीर और एक्शन हीरो की तरह दिखाई दे रहे हैं। राज और डी। द्वारा निर्देशित ये फिल्म अगस्त 25 को रिलीज हो रही है।
इस गाने को सिंगर एश किंग, जिगर सरवैया और रफ्तार ने सिद्धार्थ के साथ मिलकर गाया है। खबरों के मुताबकि कि इस फिल्म में एक रैप सॉन्ग के लिए सिद्धार्थ रफ्तार के साथ अपने सिंगिंग स्किल्स को सुधार रहे हैं। ‘बंदूक मेरी लैला’ फिल्म का वही गाना है जिसको लेकर मीडिया में खबरें थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।